Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नरसिंहपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। नक्सलियों से मुडभेड़ में बलिदान हुए मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ग्राम बोहानी निवासी हाक फोर्स निरीक्षक आशीष शर्मा का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ग्राम बोहानी पहुंचे और बलिदानी आशीष शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मप्र व महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त सर्च आपरेशन में बोहानी निवासी बालाघाट में पदस्थ निरीक्षक आशीष शर्मा बलिदान हो गए। उनके सीने, पेट और पैर में चार गोलियां लगी थीं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव बोहानी में किया गया। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ साथ मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, परशुराम सेना जिला अध्यक्ष मुकेश बसेंडिया कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इन आपरेशनों में रहे शामिल
19 फरवरी 2025 को बालाघाट के गढ़ी थाना अंतर्गत रौंदा के जंगल में 62 लाख की चार हार्डकोर महिला माओवादियों को मार गिराने में उनकी अहम भूमिका निभाई थी। 14 जून 2025 को बालाघाट के कटेझिरिया के जंगल में चार माओवादियों को ढेर करने वाले आपरेशन में भी वे शामिल रहे। जनवरी 2026 में वह वैवाहिक बंधन में बंधने वाले थे। खुशियों के बीच अब घर में शोक है। उनके घर में पिता देवेंद्र शर्मा, मां शर्मिला शर्मा, छोटा भाई अंकित शर्मा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी