खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खूंटी की बेटी साधेगी निशाना
खूंटी, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के तूतटोली गांव के किसान परिवार से आने वाली मोनिका कुमारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि संकल्प, मेहनत और संघर्ष के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। साधारण परिवार में जन्मी मोनिका आज रांची यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी टीम
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खूंटी की बेटी साधेगी निशाना


खूंटी, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के तूतटोली गांव के किसान परिवार से आने वाली मोनिका कुमारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि संकल्प, मेहनत और संघर्ष के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। साधारण परिवार में जन्मी मोनिका आज रांची यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी टीम की सदस्य हैं और अब 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रांची यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के 200 विश्वविद्यालयों के 7,000 से अधिक खिलाड़ी 24 खेलों में भाग लेंगे।

मोनिका वर्तमान में पटेल बीएड कॉलेज की छात्रा हैं। तीरंदाजी की यात्रा उनके लिए आसान नहीं रही, लेकिन उनके जज़्बे, अनुशासन और लगातार की गई कड़ी मेहनत ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। पिछले वर्ष के आई आई टी यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए उनका चयन हुआ है।

मोनिका बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें तीरंदाजी में रुचि थी। उनके पिता परशुराम और माता सहोदरा देवी, जो मेहनती किसान हैं, हमेशा उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बने। आर्थिक सीमाओं के बावजूद माता-पिता ने अपनी बेटी के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया और हर कदम पर उसका साथ दिया।

मोनिका की इस उपलब्धि पर पटेल बीएड कॉलेज के शिक्षक, परिवारजन और पूरे खूंटी जिले के लोग गर्व व्यक्त कर रहे हैं। सभी ने आगामी प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

मोनिका की सफलता उन सभी ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखती हैं और मेहनत के बल पर उन्हें पूरा करने की क्षमता रखती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा