मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब का वॉलीबॉल टूर्नामेंट 21 से
रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब, रांची की ओर से थर्ड मेकॉन इन्विटेशन इंटर-सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 21 से 23 नवंबर तक मेकॉन टाउनशिप स्थित श्यामली कॉलोनी के वॉलीबॉल कोर्ट में आ
मेकाॅन की फाइल फोटो


रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब, रांची की ओर से थर्ड मेकॉन इन्विटेशन इंटर-सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 21 से 23 नवंबर तक मेकॉन टाउनशिप स्थित श्यामली कॉलोनी के वॉलीबॉल कोर्ट में आयोजित इस टूर्नामेंट में सात प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम शामिल होंगे। इसमें मुख्य रूप से मेकॉन लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, सेल रांची युनिट स्पोर्ट्स क्लब, एनटीपीसी-खनन, एनटीपीसी नॉर्थ करनपूरा, पीवीयूएनएल और सीसीएल-रांची के नाम शामिल हैं। मेकॉन लिमिटेड के देवाशीष वर्मा ने गुरूवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रतिभागी पीएसयूएस के बीच खेलभावना, सौहार्द, पारस्परिक सहयोग एवं पेशेवर संबंधों को मजबूत करना है।

उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा। इसके तुरंत बाद तीन नॉक-आउट मैच खेले जाएंगे। 22 नवंबर को नॉक-आउट विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। 23 नवंबर 2025 को ग्रैंड फाइनल मैच एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। मेकॉन की ओर से बताया गया कि इस टूर्नामेंट में सहभागी पीएसयूएस के कर्मचारियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्थानीय खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar