ममता बनर्जी ने राज्य के डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को दी बधाई
कोलकाता, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक संदेश जारी करते हुए राज्य के लगभग एक लाख सफल युवााओं को बधाई दी। ये सभी छात्र हाल ही में डब्ल्यूबीजेईई की विभिन्न परीक्षाओं में सफल हुए हैं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)


कोलकाता, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक संदेश जारी करते हुए राज्य के लगभग एक लाख सफल युवााओं को बधाई दी। ये सभी छात्र हाल ही में डब्ल्यूबीजेईई की विभिन्न परीक्षाओं में सफल हुए हैं और इस समय नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इन सफल परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षकों, शिक्षिकाओं और अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि एएनएम, जीएनएम और अन्य नर्सिंग-पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले ये सफल छात्र भविष्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को अधिक सक्षम, कुशल और मजबूत बनाएंगे।

ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि पेशागत शिक्षा, लाखों रोजगार के अवसर और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का विकास—ये सभी आपस में गहरे रूप से जुड़े हुए हैं। युवाओं की यह सफलता राज्य के समग्र विकास और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक ऊंचाई तक ले जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय