राजस्थान विधान सभा: विधायक करेंगे डिजिटल हस्ताक्षर
विधानसभा समितियों की बैठकों में आई-पैड पर स्टाइलस पेन से विधायक करेंगे हस्ताक्षर
विधायक करेंगे डिजिटल हस्ताक्षर


जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा के सदस्य अब डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे। विधानसभा की समितियों को बैठकों में विधायकगण आईपैड पर स्टाइलस पेन की सहायता से डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की यह पहल विधान सभा को डिजिटल बनाये जाने की दिशा में नया कदम है। देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में डिजिटल हस्ताक्षर की यह नई व्यवस्था आगामी एक दिसम्बर से आरम्भ होगी।

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की डिजिटल सदन की पहल राजस्थान विधानसभा के आधुनिकीकरण का एक महत्वपूर्ण चरण है। इस व्यवस्था के तहत सदन की कार्यसूची, प्रश्नोत्तर, विधेयक, ध्यानाकर्षण और शून्यकाल से संबंधित सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं। सदन की कार्यवाही पूरी तरह पेपरलेस हो रही है, जिससे समय, संसाधन और श्रम की बचत के साथ पारदर्शिता में वृद्धि हुई है। विधायकगण अपने टैबलेट/आई-पैड पर त्वरित रूप से दस्तावेज प्राप्त कर चर्चा में भाग ले रहे हैं।

विधानसभा परिसर में स्थापित डिजिटल म्यूजियम में संविधान गैलरी सहित राष्ट्र के महापुरुषों की गाथा का समावेश अध्यक्ष देवनानी की अभिनव पहल है। म्यूज़ियम में राजस्थान विधानसभा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षणों का डिजिटल अभिलेख, पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों की इंटरैक्टिव प्रोफाइल, पुरानी संसदीय परंपराओं, विधायी प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक इतिहास का डिजिटल प्रदर्शन, अत्याधुनिक स्क्रीन, मल्टीमीडिया सामग्री और टच स्क्रीन डिस्प्ले की व्यवस्था से युवा शोधार्थी, विद्यार्थी तथा आगंतुक राजस्थान की लोकतांत्रिक विरासत को नई तकनीक के माध्यम से समझ कर लाभान्वित हो रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप