Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 20 नवंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। गुरुवार को गुलदार ने कोटी गांव में गुलदार ने 62 साल की बुजुर्ग महिला को निवाला बना दिया। महिला रोज की तरह मवेशियों के लिए घास लेने पास के ही जंगल में गई थी। गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
कोटी गांव के पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह ने बताया कि गांव की महिलाएं हर रोज की तरह गुरुवार को मवेशियों के लिए घास लेने के लिए पास के ही जंगल में गई थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने 62 वर्षीय गिन्नी देवी पर हमला कर उसे निवाला बना दिया। बताया कि घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। वहीं, रेंजर पौड़ी दिनेशचंद्र नौटियाल ने बताया कि मौके पर टीम भेजकर गश्त बढ़ाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह