Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लहरपुर बीआरसी में संपन्न हुई बैठक
सीतापुर, 20 नवंबर (हि.स.)। सीतापुर जिले में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की लहरपुर नगर इकाई का पुनर्गठन स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में हुआ। पुनर्गठन कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग सहित अन्य पदाधिकारी भी रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से सनी यादव को नगर अध्यक्ष तथा अभिजीत गौड़ को नगर मंत्री मनोनीत किया गया। इन पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी की घोषणा की। नगर उपाध्यक्ष पद पर राज कपूर, बृजलाल, मोहम्मद जकी बसर और रमेश मिश्रा को जिम्मेदारी मिली। वहीं नगर सह मंत्री अंशुल यादव, शिवम कुमार, अजय वर्मा, शिवांश दीक्षित और मनु राजपूत बने।
प्रकोष्ठ स्तर पर भी पदाधिकारियों की घोषणा की गई। नगर सोशल मीडिया प्रमुख नितिन कुमार, सोशल मीडिया संयोजक सत्येंद्र मिश्रा, एसएफडी प्रमुख करन कुमार, सह एसएफडी प्रमुख हिमांशी राजपूत, कला मंच प्रमुख आशु गौतम, सह प्रमुख अरुण भारती बनाए गए। शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े प्रभारियाे में हर्ष पांडे नगर डिग्री कॉलेज प्रमुख, अनंत कुमार सह डिग्री कॉलेज प्रमुख बने। शिवांश मिश्रा नगर इंटर प्रमुख तथा शिवगोपाल दीक्षित सह इंटर कॉलेज प्रमुख मनोनीत हुए। खेल प्रकोष्ठ में रंजीत कुमार को नगर खेल प्रमुख और अनिकेत द्विवेदी को सह खेल प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। छात्रा प्रकोष्ठ में मोनिका राजवंशी को छात्रा प्रमुख, जबकि काजल और चांदनी अवस्थी को सह छात्रा प्रमुख चुना गया। इसके अलावा राहुल मिश्रा नगर आंदोलन प्रमुख और अर्पित शुक्ला सह आंदोलन प्रमुख बने। सचिन गुप्ता को नगर एसएफएस प्रमुख और विपिन वर्मा को सह प्रमुख नियुक्त किया गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनमोहन दीक्षित, प्रियांशु, गब्बर सिंह, सुधीर, मोहम्मद उमर, सचिन, भूपेंद्र और शिव कुमार को शामिल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma