Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ओटी बनकर हुई तैयार, मरीजों को वेटिंग से मिलेगी मुक्ति, नहीं टालने पड़ेंगे ऑपरेशन
जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में आने वाले दिनों में किडनी ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा। हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट के अलग से ओटी बनकर तैयार भी हो चुकी है। इससे न सिर्फ यहां आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी बल्कि ओटी में अन्य विभाग के मरीजों को मिलने वाली वेटिंग से भी मुक्ति मिलेगी।
नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के जल्द शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी। अब यहां पर कमियों को दूर कर उसे तैयार किया गया है। अभी यहां हमने ट्रांसप्लांट ओटी, यूरोलॉजी ओटी भी शुरू कर दिया गया है। निकट भविष्य में यहां किडनी ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस यूनिट में सारी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकेगी। इससे मरीजों को फायदा होगा। क्योंकि अभी वर्तमान में यहाँ ट्रांसप्लांट के लिए सामान्य ओटी ही है। इसकी वजह से अन्य मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़ते हैं, क्योंकि संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में यहां सेपरेट ट्रांसप्लांट यूनिट होने से कार्य निर्बाध रूप से चलता रहेगा। अन्य किसी भी यूनिट की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट ओटी की प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें कुछ कमियां रहने की वजह से उसे शुरू करने में दिक्कत थी। अब सभी कमियों को दूर कर उसे शुरू किया गया है। यहां पर आगे से यूरोलॉजी और ट्रांसप्लांट के पेशेंट वहीं ऑपरेट किए जाएंगे। इससे एक सेपरेट और इन्फेक्शन फ्री माहौल में ऑपरेशन हो सकेंगे।
बता दें कि संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने के चलते यहां जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, बालोतरा, फलोदी सहित कई जिलों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां पर रोजाना 7 हजार के करीब मरीजों को ओपीडी भी रहती है। ऐसे में यहां पर एक ही ओटी होने के चलते कई बार ट्रांसप्लांट के दौरान आम ऑपरेशन के मरीजों को इंतजार करना पड़ता था। अब इस ओटी के शुरू होने से इन मरीजों को भी राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश