Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई,20 नवंबर ( हि.स.) । ठाणे में मशहूर एन. टी. केलकर मेमोरियल इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में जोश के साथ अपने 49वें साल में शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय महिला टीम के बॉलिंग कोच और पूर्व क्रिकेटर आविष्कार साल्वी ने किया।
इस मौके पर खिलाड़ियों को गाइड करते हुए साल्वी ने कहा, हर खिलाड़ी को क्रिकेट को टीम स्पिरिट के साथ देखना चाहिए; अगर वे एकता के साथ खेलते हैं, तभी इस खेल में सफलता का दरवाज़ा खुलता है।
टूर्नामेंट के चेयरमैन और ठाणे के विधायक संजय केलकर उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। भारतीय महिला टीम की हालिया वर्ल्ड कप जीत के बाद, आविष्कार साल्वी को विधायक केलकर स्टार स्पोर्ट्स क्लब की ओर से कोच के तौर पर उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया।
स्पोर्टिंग क्लब की कमेटी के नए चेयरमैन विलास जोशी को शॉल, माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस इवेंट में स्पोर्टिंग क्लब कमेटी के मेंबर और कोच किरण सालगांवकर, संजय केलकर के बड़े भाई सदानंद केलकर, ज्ञान साधना लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल सुयश प्रधान, सेक्रेटरी बाला खोपकर, अंपायर बोर्ड के आशीष कार्णिक, मंगेश कदम, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की डिप्टी कमिश्नर (स्पोर्ट्स) श्रीमती मीनल पलांडे, एडवोकेट अलकेश कदम, तुकाराम सुर्वे स्पोर्ट्स क्लब के अतुल सुर्वे, कौस्तुभ केलकर और दूसरे बड़े लोग शामिल हुए।
इस इवेंट को सीनियर स्पोर्ट्स क्रिटिक प्रल्हाद नखवा ने होस्ट किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा