अनूपपुर: कटनी-चिरमिरी-कटनी एक सप्ताह लिए बंद, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर बीच में होगी समाप्त
अनूपपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के अन्तर्गत थर्ड लाइन कनेक्टिंग का कार्य प्रगति पर है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न तकनिकी कार्यो हेतु प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया, जिसके चल
अनूपपुर स्टेशन


अनूपपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के अन्तर्गत थर्ड लाइन कनेक्टिंग का कार्य प्रगति पर है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न तकनिकी कार्यो हेतु प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया, जिसके चलते अनूपपुर से गुजारने वाली दो ट्रेने एक सप्ताह के लिए पूरी तरह बंद रहेंगी एवं दो ट्रेनो का संचालन बिलासपुर से उमरिया तक होगा।

निरस्त ट्रेनें की ट्रेन- गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू ट्रेन 26 नवम्बर से से 02 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू ट्रेन दिनाँक 27 नवम्बर से से 03 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त ट्रेन- गाडी संख्या 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक उमरिया तक संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक कटनी के स्थान पर उमरिया से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा कटनी-उमरिया के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला