एनसीसी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 62 ने किया रक्तदान
धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.) एनसीसी डे के उपलक्ष्य में 5 एचपी बटालियन एनसीसी धर्मशाला द्वारा वीरवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। धर्मशाला कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ रणजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्र
एनसीसी डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद कैडेट्स।


धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.)

एनसीसी डे के उपलक्ष्य में 5 एचपी बटालियन एनसीसी धर्मशाला द्वारा वीरवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। धर्मशाला कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ रणजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में पीजी कॉलेज धर्मशाला, डीएवी कॉलेज कांगड़ा, जीसी तकीपुर और एचआईईटी शाहपुर ने अपने कैडेट भेजे। रक्तदान में कुल 62 कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 46 लड़के और 16 लड़कियां शामिल थीं जिनके द्वारा कुल 62 यूनिट रक्तदान किया गया।

शिविर में मेडिकल एवं सहायता स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। एनसीसी टीम की ओर से सूबेदार अवतार सिंह, सूबेदार संतोष सिंह, राहुल कुमार और प्रवीण कार्यक्रम मेें उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम लेफ्टिनेंट कर्नल अमनदीप सिंह, कमांडिंग ऑफिसर 5 एचपी बटालियन एनसीसी धर्मशाला, के पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उनकी देखरेख में यह रक्तदान शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ। विभिन्न कॉलेजों, एनसीसी अधिकारियों, मेडिकल टीम तथा कैडेट्स के सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप एनसीसी डे पर आयोजित यह रक्तदान शिविर पूरी तरह सफल रहा और सभी ने समाज कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया