Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयोल और चौबीन में वीरवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर पहंपचने पर विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकों और छात्रों ने विधायक महोदय का जोशपूर्ण स्वागत किया। विधायक ने दोनों शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक उपलब्धियों, छात्रों की प्रतिभा तथा शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं रोज़गारोन्मुखी शिक्षा प्रणाली स्थापित करने के लिए सतत प्रयत्नशील है तथा स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं के विस्तार, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाओं एवं तकनीकी शिक्षा को मज़बूती प्रदान कर सुधारात्मक पहलों का लाभ विद्यार्थियों तक पहंपचाना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों में अनुशासन, चरित्र-निर्माण एवं सामाजिक ज़िम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से दूर रहने का आवाहन करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य नष्ट करता है, बल्कि परिवार और पूरे समाज पर भी इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवा शक्ति से खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों और कौशल विकास जैसे सकारात्मक क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अनुरोध किया।
उन्होंने मेधावी छात्रों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं खेलों में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया