एटीसी शाहपुर ने आयोजित किया तीसरा नेशनल नेचर कैंपिंग प्रोग्राम
धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.)। उपयुक्त प्रौद्योगिक संस्थान (एटीसी) शाहपुर द्वारा 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय नेशनल नेचर कैंपिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला चंबा के 15 एजुकेशनल ब्लॉकों से आए 33 स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों
कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य।


धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.)। उपयुक्त प्रौद्योगिक संस्थान (एटीसी) शाहपुर द्वारा 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय नेशनल नेचर कैंपिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला चंबा के 15 एजुकेशनल ब्लॉकों से आए 33 स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

पहले दिन कैंप की शुरुआत एटीसी शाहपुर की साइंटिफिक ऑफिसर डॉ. सुनंदा पठानिया और ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर शाहपुर बलजीत ने बसों को हरी झंडी दिखाकर की। इस दिन प्रतिभागियों ने पालमपुर साइंस सेंटर का शैक्षणिक दौरा किया और टी गार्डन में आयोजित नेचर वॉक में पर्यावरण, वनस्पति और वन्यजीव संरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की।

दूसरे दिन छात्रों को आईटीआई शाहपुर का औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया, जहाँ उन्होंने तकनीकी शिक्षा, व्यावहारिक प्रशिक्षण और विभिन्न ट्रेड्स की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझा।

पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता डॉ. सुनंदा पठानिया, साइंटिफिक ऑफिसर एटीसी शाहपुर ने की।

कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. राजेश शर्मा, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर परंपरागत कांगड़ी धाम का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया