Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 20 नवंबर (हि.स.)। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल और सफल कार्यकाल..की शुभकामनाएं दीं है।
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व, अनुभवसंपन्न मार्गदर्शन और सुशासन की दृढ़ निष्ठा के साथ एनडीए सरकार ‘‘विकसित बिहार’’ के संकल्प को साकार करते हुए समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में नीतीश कुमार ने बिहार की बुनियादी संरचना, आधारभूत सुविधाओं, कानून-व्यवस्था, और समाज कल्याण को मजबूत करते हुए राज्य को स्थिरता और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। उनके नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जो आज अन्य राज्यों के लिए भी एक आदर्श माॅडल बन चुकी हैं।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार अब औद्योगीकरण, रोजगार सृजन और बड़े निवेश की नई संभावनाओं के दौर में प्रवेश कर रहा है। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का निरंतर और प्रभावी सहयोग राज्य की विकास गति को और अधिक तीव्र करेगा। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था, व्यापारिक गतिविधियों और युवाओं के लिए नए अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए सरकार सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण के उच्चतम मानकों के साथ बिहार को एक नए स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की हर आशा और आकांक्षा पर खरा उतरने के लिए दृढ़ संकल्पित है और विकास के प्रत्येक लक्ष्य को समयबद्ध व परिणाम-केंद्रित ढंग से पूरा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी