Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 20 नवंबर (हि.स.)। सांसद कालीचरण मुंडा प्रतिदिन अपने आवासीय कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं। उनकी इस पहल से आम जनता में भरोसा बढ़ा है और जनता दरबार उम्मीद का प्रमुख केंद्र बन गया है।
हर दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, मजदूर, छात्र, महिलाएं, व्यापारी और वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर सांसद के कार्यालय पहुंचते हैं। सांसद कालीचरण मुंडा प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुनते हैं और तत्क्षण संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर आवश्यक निर्देश देते हैं। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से कई समस्याओं का समाधान मौके पर कर दिया जाता है।
सांसद कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार प्रतिदिन जनता दरबार आयोजित किया जाएगा, ताकि हर नागरिक बिना बाधा अपनी समस्याओं को सांसद तक पहुंचा सके।
वहीं सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका धर्म है। हर समस्या का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है और इसके लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा