Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 नवंबर (हि. स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा संचालित बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन आज गुरुवार को शासकीय बहु दिव्यांग गृह सह छात्रावास, पेंड्री में गर्मजोशी और संवेदनशील माहौल के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्व बाल दिवस के अवसर पर किया गया, जिसमें बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और संवर्धन को लेकर विशेष जागरूकता दिखाई गई।
यह सप्ताह 14 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में शुरू किया गया था। पूरे सप्ताह विभिन्न स्कूलों, छात्रावासों और समाज के अलग-अलग वर्गों में बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और अपराधों से संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
समापन कार्यक्रम का नेतृत्व डीएसपी कविता ठाकुर ने किया। उनके मार्गदर्शन में टीम ने दिव्यांग बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें प्रोत्साहित किया और बाल सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की अधीक्षिका सुमन शर्मा के दिशा-निर्देशन में दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला, खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंगों, भावनाओं और कलात्मकता के माध्यम से अपनी क्षमताओं का शानदार परिचय दिया, जिसने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को आत्म-सुरक्षा, हेल्पलाइन, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में सुरक्षित व्यवहार के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से बताया। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
जांजगीर-चांपा पुलिस की यह पहल बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी