Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 20 नवंबर (हि.स.)।जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्राओं से बदसलूकी और मारपीट के गंभीर आरोप के बाद चार छात्रों को परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आरोपों की जांच पूरी होने तक इन चारों छात्रों को कैंपस में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार, 18 नवंबर की शाम की है। रसायन इंजीनियरिंग के दो, सिविल इंजीनियरिंग का एक और उत्पादन इंजीनियरिंग विभाग का एक छात्र परिसर में मौजूद चार से पांच छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करने और अपमानजनक बातें कहने के आरोप में घिर गए। छात्राओं द्वारा आपत्ति जताने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विवाद के दौरान एक आरोपित छात्र ने दो लड़कियों को धक्का देकर घायल कर दिया और उनकी चरित्र पर भी सवाल उठाए। इतना ही नहीं, जब अन्य छात्र-छात्राएं वहां पहुंचे और आरोपित छात्रों का विरोध किया, तो आरोपितों ने लड़कियों का साथ देने आए लड़कों पर भी हमले किए।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि छात्राएं जब अरविंद भवन की ओर जा रही थीं, तब भी आरोपित उनका पीछा करते रहे और दुर्व्यवहार जारी रखा। विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की और दोनों पक्षों को हटने को कहा, लेकिन आरोपित छात्रों ने सुरक्षा गार्डों की बात मानने से इनकार कर दिया और उन्हें धमकाया भी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने हालात को संभाल लिया और किसी बड़े विवाद को होने से रोक दिया।
बुधवार को कुल 10 छात्रों, जिनमें अधिकतर लड़कियां शामिल थीं, ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद कुलपति चिरंजीब भट्टाचार्य ने तुरंत एक जांच समिति गठित की है। विश्वविद्यालय अधिकारियों के मुताबिक समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
तब तक के लिए चारों आरोपित छात्रों का परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर