Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

व्यक्ति ने सात जगह जमा किए अपने नाम से गणना प्रपत्र
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (हि.स.)। मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए मुरादाबाद जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण तेजी से चल रहा है। इस बीच कई लोग फर्जीवाड़ा करने से नहीं चूक रहे हैं। एक ही व्यक्ति ने सात स्थानों पर अपने नाम से गणना प्रपत्र भरे हैं। जिला प्रशासन की पकड़ में ऐसे कई मामले आए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार जिन लोगों ने कई स्थानों पर गणना प्रपत्र भरे हैं। उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने ऐसे लोगों को चेताया है कि यह कानूनन अपराध है। ऐसा करने पर एक साल की कैद और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला मजिस्ट्रेट संगीता गौतम ने बताया कि बीएलओ के द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले के 98 प्रतिशत घरों में गणना प्रपत्र का वितरण हो चुका है। प्रक्रिया के तहत बीएलओ को एक घर पर कम से कम तीन बार दस्तक देनी है। लोगों को गणना प्रपत्र दिए गए हैं और लगातार उनसे भरवाए जा रहे हैं। एक व्यक्ति का काम एक ही बार वोटर लिस्ट में हो। इसके लिए दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।
वहीं जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरुवार को बताया कि 12 प्रतिशत रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण भी किया जा चुका है। ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें लोगों ने कई स्थानों पर गणना प्रपत्र भरे हैं। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल