हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव 12 को
चुनाव कमेटी का गठन, मतदान के लिए घोषणा पत्र देना अनिवार्य जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि इस
jodhpur


चुनाव कमेटी का गठन, मतदान के लिए घोषणा पत्र देना अनिवार्य

जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि इस बार द्विवार्षिक चुनाव को सुचारू रूप से आयोजित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा गुंजन कुमार कुमावत बनाम बार काउंसिल ऑफ राजस्थान प्रकरण में दिए गए निर्देशों के अनुसार चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। हेमंत श्रीमाली को मुख्य चुनाव अधिकारी, अर्जुनराम चौधरी और दिनेश कुमार शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस बार मतदान के लिए घोषणा पत्र देना भी अनिवार्य किया गया है। बिना शपथ पत्र के अधिवक्ता वोट नहीं दे सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश