धरोहर संरक्षण पर छायाचित्र प्रदर्शनी से जागरूकता अभियान तेज
लखनऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। विश्व धरोहर सप्ताह (19–25 नवंबर 2025) के अवसर पर धरोहरों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य संग्रहालय, लखनऊ और लोक कला संग्रहालय की ओर से छायाचित्र प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विश्व धरो
प्रतियोगिता में अपने चित्र प्रदर्शित करती छात्राएँ।


लखनऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। विश्व धरोहर सप्ताह (19–25 नवंबर 2025) के अवसर पर धरोहरों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य संग्रहालय, लखनऊ और लोक कला संग्रहालय की ओर से छायाचित्र प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विश्व धरोहर की अवधारणा इस विचार पर आधारित है कि पृथ्वी पर मौजूद विशिष्ट प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थल मानवता की साझा धरोहर हैं और इन्हें सुरक्षित रखना पूरी दुनिया की सामूहिक जिम्मेदारी है।

यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थलों की सूची में किसी भी स्थल को शामिल करने के लिए ‘उत्कृष्ट सार्वभौमिक मूल्य’ के साथ निर्धारित चयन मानदंडों का पूरा होना आवश्यक है। विश्व भर में कुल 1223 विश्व धरोहर स्थल हैं, जिनमें भारत के 44 स्थल शामिल हैं। इस वर्ष मराठा सैन्य परिदृश्य को भी सूची में स्थान मिला है।

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा और प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन में संग्रहालय निदेशालय द्वारा प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 19 से 25 नवंबर तक छायाचित्र प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी, कठपुतली प्रदर्शन और शैक्षिक भ्रमण का आयोजन हो रहा है।

पर्यटन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि 19 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुआत अस्थायी प्रदर्शनी से हुई थी, जबकि गुरुवार 20 नवंबर को 110 छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। अब तक करीब 4000 दर्शक प्रदर्शनी देख चुके हैं। 21 नवंबर को डॉ. रहीस सिंह का ‘‘वैश्विक सभ्यता का केन्द्रः भारतीय धरोहर’’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam