Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार की नौकरियों और योजनाओं की घोषणाएं जनता को भ्रमित करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से पहले 49,000 सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई थी, लेकिन अब मात्र 10,000 नियुक्ति पत्र बांटकर इसे उपलब्धि बताया जा रहा है।
पूर्व सांसद ने दावा किया कि सरकार के कार्यकाल में 2.07 लाख से अधिक स्वीकृत पद समाप्त कर दिए गए। उन्होंने वित्त विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में स्वीकृत पदों की संख्या 5,33,737 थी, जबकि 2024-25 में केवल 3,26,049 पद बचे। इसमें शिक्षा विभाग के लगभग 1.82 लाख और पुलिस विभाग के 39 हजार से अधिक पद घटाए गए। उन्होंने कहा कि जब पद ही खत्म कर दिए गए हों, तो 49,000 नौकरियों का ऐलान केवल राजनीतिक दिखावा है।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर भी गीता कोड़ा ने सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि राज्य में 2022 में 21 लाख और 2023 में 58 लाख नौकरी के आवेदन युवाओं ने दिया, लेकिन सरकार अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई कि कितने आवेदनों का निष्पादन हुआ। उनके अनुसार यह कार्यक्रम सेवा से अधिक राजनीति का माध्यम बन गया है।
उन्होंने स्थानीय और नियोजन नीति लागू नहीं होने पर भी सरकार को घेरा। कोड़ा ने पूछा कि बिना स्थानीय नीति के निकाली जा रही वैकेंसी क्या झारखंड के आदिवासी–मूलवासी युवाओं के बजाय बाहरी लोगों को नौकरी देने के लिए है।
उन्होंने मांग किया कि सरकार तुरंत स्थानीय और नियोजन नीति लागू करे और कम किए गए सभी पदों को बहाल करे। साथ ही सरकार, सरकार आपके द्वार के सभी पुराने आवेदनों का ब्योरा सार्वजनिक करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक