कूपर अस्पताल में एचपीवी टीकाकरण
HPV Vaccination at Cooper Hospital
कूपर अस्पताल में एचपीवी टीकाकरण


मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। मुंबई के कूपर अस्पताल में गुरुवार को एचपीवी टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 150 लाभार्थियों, स्नातक छात्रों, स्नातकोत्तर रेजिडेंट, इंटर्न्स व हाउस ऑफिसर्स को भारत की पहली स्वदेशी और जेंडर-न्यूट्रल एचपीवी वैक्सीन सर्वावैक लगाई गई।

कूपर मार्ड ने प्रसूति व स्त्रीरोग विभाग, रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे–जुहू और एमओजीएस के सहयोग से यह अभियान चलाया। इसे टीके को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने विकसित किया है। रोटरी क्लब के समर्थन से प्रति डोज 1200 रुपये की कीमत वाली वैक्सीन को पहली खुराक के लिए रियायती दर 600 रुपये में उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर अस्पताल के डीन डॉ. मेधेकर, पीजी अकादमिक डीन डॉ. रेडकर, यूजी अकादमिक डीन डॉ. खरे और ओबीजीवाईएन विभाग प्रमुख डॉ. रीना वानी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार