Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। श्री गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्तीय कार्यालय भारती भवन के सामने श्री गुरु तेग बहादर साहिब का शहीदी दिवस श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई जिलों से साधु-संत व हर वर्ग, समुदाय और धर्म के लोग इस कार्यक्रम में आएंगे व गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। विशेष दीवान शाम 6:00 बजे आरंभ होगा। यह जानकारी श्री गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति के सचिव व गुरुद्वारा आलमबाग के प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने दी।
गुरूवार का विश्व संवाद केन्द्र में आयोजित प्रेसवार्ता में सरदार निर्मल सिंह ने बताया कि केंद्र सिंह सभा, गुरुद्वारा आलमबाग, गुरुद्वारा सदर, गुरुद्वारा नाका, गुरुद्वारा अहियागंज, गुरुद्वारा आशियाना, गुरुद्वारा गोमती नगर व अन्य सभी लखनऊ की गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटियां व पंच प्यारे व दशमेश पब्लिक स्कूल का बैंड व संगत फूलों की वर्षा के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज सवारी शाम 6:00 बजे भारती भवन कार्यक्रम स्थल पर सुशोभित होंगे। सोदर रेहरास साहब का पाठ व कीर्तन-केंद्र सिंह सभा, गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा संगत को निहाल करेंगे। सरदार बजिंदर पाल सिंह गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल विशेष तौर पर लुधियाना से कथा करने इस कार्यक्रम में हाजिरी देंगे। तत्पश्चात् गुरु का लंगर श्रद्धालुओं की संगत में वितरित किया जाएगा ।
प्रशांत भाटिया ने बताया कि विगत चार वर्ष से श्री गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति के द्वारा श्री गुरु तेग बहादर महाराज का शहीदी दिवस भारतीय भवन संघ कार्यालय लखनऊ में बड़े श्रद्धा व भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूर्ण गणवेश में घोष श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का स्वागत करेगा । प्रेसवार्ता में सरदार मंजीत सिंह तलवार, अरविन्दर सिंह कोहली, अनिल वेर्मानी, डाॅ.गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह सेठी, जे एस बोहरा, हरपाल सिंह जग्गी, हर्मेंदर सिंह,तेजंदर सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा, लक्की, दिलप्रीत सिंह व अन्य सिक्ख संगत उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन