खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के अनुदान की द्वितीय किस्त जल्द प्रदान की जाएगी
लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 उद्यमियों को अनेकानेक सुविधाएं, सहूलियत देने के स
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 उद्यमियों को अनेकानेक सुविधाएं, सहूलियत देने के साथ ही अनुदान दिये जाने का प्राविधान किया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि इकाइयों को समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुये नियमानुसार समय से सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए।

इसी परिपेक्ष्य में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बी.एल. मीना ने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। सब्सिडी की द्वितीय किस्त दिये जाने वाले प्रकरणों की

अपर मुख्य सचिव ने सूची सम्बन्धित मुख्य विकास अधिकारियों को भेजते हुये निर्देशित किया है कि उद्यमियों के ऐसे प्रकरण जिनमें अनुदान के लिए द्वितीय किस्त प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण उपरान्त फायर, पर्यावरण एवं उद्योग के नक्शे का अनुमोदन नगर पालिका, नगर पंचायत, सक्षम प्राधिकारी, एसडीएम, विभिन्न प्राधिकरणों से प्राप्त करना है। ज्यादातर उद्यमियों द्वारा अपना उद्योग ग्रामीण क्षेत्र में ही स्थापित किया जाता है एवं खाद्य प्रसंस्करण भूमि का समस्त कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में ही स्थित है।

अपर मुख्य सचिव मीना ने मुख्य विकास अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा है कि वह अपने स्तर पर इन भूमि पर स्थापित उद्योगों एवं संलग्न टीपीआईए निरीक्षण के लिए निर्धारित संस्था के साथ समन्वय कर इसकी निरीक्षण रिर्पोट के साथ लम्बित प्रकरणों को यथासमय निरस्तारित करेंगे।

साथ ही साथ इन उद्यमियों को दिये जा रहे अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा है इन प्रकरणों में फायर, पर्यावरण एवं नक्शे का अनुमोदन दिलाये जाने में आपकी मुख्य विकास अधिकारी के रूप में मुख्य भूमिका है, जिससे इनका आईआरआर एवं ब्रेक इवेन सुधरेगा।

मुख्य विकास अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आगामी 10 से 15 सालों में उनके द्वारा अब इस भावना से किया गया कार्य उद्यमियों की सहायता करेगा एवं उद्यमियों के साथ-साथ सभी टीपीआईए भी उनके द्वारा किये गये हैं, इस कार्य को स्मरण में रखगें व आप स्वयं में सुखद अनुभूति प्राप्ति करेगें। इस कार्य के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा