फार्मूला वन कार रेसिंग में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पूछताछ करने की तेलंगाना राज्यपाल ने एसीबी को दी अनुमति
हैदराबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को फॉर्मूला ई-कार रेसिंग में पूर्व मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। फॉर्मूला ई-कार रेसिंग मामले में 54.88
KTR


हैदराबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को फॉर्मूला ई-कार रेसिंग में पूर्व मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। फॉर्मूला ई-कार रेसिंग मामले में 54.88 करोड़ रुपये के फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है। इस मामले में केटीआर पहले भी कई बार एसीबी के सामने पेश हो चुके हैं।

दरअसल, एसीबी ने केटीआर पर केस चलाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। इसमें कहा गया था कि उनके इस मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ अनियमितताओं के सबूत हैं। अब इस मामले में राज्यपाल ने एसीबी अधिकारियों को अनुमति देने के निर्देश जारी किए हैं। एसीबी जल्द ही फॉर्मूला ई-कार रेसिंग केस में चार्जशीट फाइल कर सकती है। एसीबी ने इस आयोजन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में केटीआर के खिलाफ 19 दिसंबर को मामला दर्ज किया था। यह मामला धन के कथित कुप्रबंधन और अनियमित भुगतान से संबंधित है।

उल्लेखनीय है कि केटीआर भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र हैं। फरवरी 2023 में जब केटीआर तेलंगाना के शहरी विकास और नगरपालिका प्रशासन मंत्री थे, उस समय हैदराबाद ने फॉर्मूला-ई रेस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। इस प्रतियोगिता में लगभग 54.88 करोड़ रुपये के फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव