राज्यपाल ने किया डा. राकेश शर्मा की पुस्तक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का विमोचन
मंडी, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार स्वामी विवेकानंद हॉल में एसपीयू इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार शर्मा की पुस्तक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल नेतृत्व एवं एकता छा
डा. राकेश शर्मा की पुस्तक का विमोचन करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल।


मंडी, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार स्वामी विवेकानंद हॉल में एसपीयू इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार शर्मा की पुस्तक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल नेतृत्व एवं एकता छायाचित्रों में एक प्रेरणादायक यात्रा का विमोचन किया ।

डॉ. राकेश कुमार शर्मा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में सह अधिष्ठाता अकादमिक मामले व विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग हैं । यह डॉ. राकेश शर्मा की सरदार पटेल परसातवीं पुस्तक है। इससे पूर्व उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल : जीवन दर्शन व राष्ट्र निर्माण की भूमिका, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल : स्वराज संघर्ष एवं राष्ट्र एकीकरण में भूमिका, आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल: रोल इन स्वराज स्ट्रगल एंड नेशनल इंटीग्रेशन, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवनवृत्त, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल :150 वर्षों की प्रेरणा,संस्मरण एवं श्रद्धांजलि का सफल लेखन व सम्पादन किया है।

डॉ.राकेश शर्मा मूल रूप से गांव कप्हाड़ा, डाकघर डुढ़ाणा, तहसील व जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने एम.ए.इतिहास, एम.फिल., पी-एच.डी. तक शिक्षा प्राप्त की है उन्होंने जनरल जोरावर सिंह व्यक्तित्व एवं कृतित्व : एक मूल्यांकन विषय पर शोध किया है। उनका 24 वर्षों का जनरल जोरावर सिंह महाविद्यालय, धनेटा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी अध्यापन व शोध का अनुभव है । उन्होंने एम.ए. के लिए 22 व एम.फिल. उपाधि के लिए अब तक 16 विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं पी-एच.डी. विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है। वे भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद्नई दिल्ली के फेलो रहे हैं । उन्होंने इतिहास मानचित्रों की 5 पुस्तकें लिखीं हैं व विभिन्न राष्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं में निरन्तर उपस्थिति एवं अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय सम्मेलनों व सेमिनारों व कार्यशालाओं में उपस्थिति रहे हैं । वे इतिहास दिवाकर शोध-पत्रिका, ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान, नेरी के संपादक हैं। इससे पूर्व भी डा. राकेश शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पर शोध कार्य कर पुस्तक प्रकाशित की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा