राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू
नोएडा, 20 नवंबर (हि.स.)। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में गुरुवार से मोतियाबिंद का आपरेशन निशुल्क कर दिया गया है। इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी और उनकी जेब पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं, संस्थान में बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए ईएसआईसी से भी
जिम्स अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू


नोएडा, 20 नवंबर (हि.स.)। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में गुरुवार से मोतियाबिंद का आपरेशन निशुल्क कर दिया गया है। इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी और उनकी जेब पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं, संस्थान में बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए ईएसआईसी से भी समझौता किया है।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए गए, जो सफल भी हुए। अब मरीज यहां पर निशुल्क आपरेशन करा सकेंगे। इससे मरीजों को निजी अस्पतालों के भारी खर्चे से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिम्स आने वाले मरीजों को सस्ती और बेहतर सुविधा व उपचार देने के लिए ईएसआइसी से एमओयू किया गया है।

ईएसआइसी की डायरेक्टर मेडिकल डॉ. सविता भाटिया ने माडर्न, कुशल और पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर सर्विस देने में जिम्स की सरहाना की। उन्होंने कहा कि यह सहयोग ईएसआइसी लाभार्थियों के लिए बेहतर हेल्थकेयर सर्विस के लिए एक बेहतर पहल है। इससे गौतम बुद्ध नगर और आस-पास जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा। इस पैनल में शामिल होने के साथ लाभार्थियों को स्पेशल मेडिकल सर्विस, इमरजेंसी केयर, एडवांस्ड डायग्नोस्टिक्स और सुपर-स्पेशियलिटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी