कोयल नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास, कई गांवों को मिलेगा लाभ
पश्चिमी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। जिला स्थित मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाली ग्राम ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने किया। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम
कोयल नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास, कई गांवों को मिलेगा विकास का लाभ


कोयल नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास, कई गांवों को मिलेगा विकास का लाभ


पश्चिमी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। जिला स्थित मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाली ग्राम ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने किया। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से 357.80 मीटर लंबाई में बनाया जाएगा।

शिलान्यास समारोह में सांसद जोबा माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ना प्राथमिकता है, ताकि विकास हर परिवार तक पहुंच सके। सांसद ने कहा कि पहले मनोहरपुर क्षेत्र में आवागमन की सुविधा सीमित थी, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और हर पंचायत प्रखंड मुख्यालय से जुड़ रही है।

वहीं विधायक जगत माझी ने कहा कि पुल बनने से मनोहरपुर के रायडीह, ढीपा और आसपास के कई गांवों के लोगों को आनंदपुर मार्ग से रांची जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में और भी सड़क एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। पुल निर्माण से ढीपा, बारुडूंगरी, इचापीढ़, बड़पोस, रायडीह, घाघरा, महुलडीहा, कुड़ना, बड़ा कुड़ना, छोटा कुड़ना, मथुरापोस, रायकेरा, आनंदपुर, जीरो किलोमीटर, चारबंदिया सहित कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। शिलान्यास के बाद सांसद और विधायक ने कोयल नदी में नाव से यात्रा भी की।

कार्यक्रम में झामुमो नेताओं, विभागीय अभियंताओं, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक