Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 20 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला सिरसा क्षेत्र से नशा तस्करी में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने गुरुवार को बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने 48 किलोग्राम चूरापोस्त बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी गुरपाल सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी चाहपल, खुर्द जिला तरन तारन पंजाब को गिरफ्तार कर किया है।
इसके अलावा थाना शहर सिरसा पुलिस ने 20-20 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी गिरिश पुत्र दीपक निवासी वाल्मिकी चौक बगीची मोहल्ला फतेहाबाद को काबू किया है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने 10.72 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामलें में सप्लायर आरोपी बसंत उर्फ जस्सा पुत्र दयाल सिंह निवासी गली नंबर दो प्रेम नगर सिरसा हाल फ्रेंड्स कालोनी सिरसा को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। जबकि डिंग थाना पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त आरोपी अनुराग पुत्र राजेंद्र निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद कोभट्टू कलां क्षेत्र से काबू कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि मनदीप सिंह पुत्र गुरंजट सिंह निवासी रोड़ी जिला सिरसा को 4 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में मतड़ रोड़ रोड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने बताया की ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा पुलिस लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की धर पकड़ तेज करें, अपराधियों की असली जगह जेल है, आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma