गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में लगी आग
गाजियाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एलपीजी गैस से भरे एक कैप्सूल टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे रोकते हुए तुरंत बाहर निकलकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। जहां आग लगी, उस जगह
गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में लगी आग


गाजियाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एलपीजी गैस से भरे एक कैप्सूल टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे रोकते हुए तुरंत बाहर निकलकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। जहां आग लगी, उस जगह गैस के कई अन्य टैंकर भी खड़े थे। साहिबाबाद दमकल कर्यालय से एक वाटर टेंडर मौके पर पहुंचा और टीम ने आग बुझाना शुरू किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई। समय से काबू नहीं पाया जाता ताे यह हादसा बड़ा भी हो सकता था। हादसे के समय पुलिस ने आसपास के लोगों को घरों से बाहर निकाल दूर भेज दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी