Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सरायकेला, 20 नवंबर (हि.स.)। सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की। बुधवार देर रात की गई इस छापेमारी में चार लोगों को हिरासत में लिया गया तथा 3 लग्जरी वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय अवैध शराब कारोबार पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हैप्पी लकी ढाबा के पीछे, केसर के बगल में स्थित एक घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को करीब 10 लाख रुपये मूल्य की नकली विदेशी शराब मिली। बरामद की गई बोतलों पर यूके का लेबल चिपका था, जबकि शराब की पेटियां बिना किसी विवरण के प्लेन अवस्था में पाई गईं, जिससे तस्करी और नकली पैकिंग का संदेह एवं गहरा हो गया है। पुलिस ने मौके से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही तीन महंगी गाड़ियां इनोवा, स्कॉर्पियो और इंडिगो को भी जब्त किया गया है, जिनके इस्तेमाल का शक इस अवैध कारोबार में जताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से विदेशी शराब की अवैध सप्लाई और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने यह सटीक और त्वरित कार्रवाई की।
छापेमारी के बाद इलाके में शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली विदेशी शराब की यह खेप कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन-सा संगठित तस्करी नेटवर्क सक्रिय है। कांड्रा पुलिस की इस सफलता से अवैध शराब कारोबार में शामिल गिरोहों की कमर टूटी है और आगे भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे