Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ थाना में कर्ज अदा कर देने के बाद भी एक युवती को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है।
थाने में दिए गए आवेदन में शहर के बंगाली टोला निवासी काजल कुमारी ने बताया है कि बंगाली टोला की ही रहने वाली सुनीता सिंह से दोस्ताना संबंध होने के कारण कर्ज के रूप में 80 हजार रुपये ली थी। इसके एवज में सुनीता सिंह को बंधक के तौर पर पीएनबी बैंक का दो चेक 40-40 हजार का और कुछ जेवर दिए थे।
आवेदन में कहा गया है कि सुनीता सिंह को सारा पैसा फोन पे के माध्यम से तय समय में किया गया है। गुरुवार को जब मैं चट्टी बाजार काम के सिलसिले में गई तो मेरा पीछा करते हुए सुनीता सिंह का भाई दिनेश सिंह बाजार तक गया। जब मैं बाजार से घर वापस लौट रही थी, तो मेरे साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया गया। इस दौरान दोनों ने मुझे जबरदस्ती अपने घर में घुसाने की भी कोशिश की। युवती के अनुसार पहले भी रामगढ़ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है। बावजूद अब तक सकारात्मक पहल नहीं होने पर युवती दूसरी बार थाने पहुंची। पुलिस सूचना के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश