शिक्षा विभाग ने घोषित की शीतकालीन छुट्टियां, 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक रहेंगे स्कूल बंद
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की तारीखें तय कर दी हैं। विभाग क
फाइल


जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की तारीखें तय कर दी हैं।

विभाग की आधिकारिक घोषणा के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक छुट्टियां रहेंगी। मौसम और बिगड़ने की स्थिति में इन छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है। शिक्षा विभाग पहले ही पूरे शैक्षणिक वर्ष का शिविरा पंचांग जारी कर चुका है, जिसमें कार्यदिवस, उत्सव, अवकाश, परीक्षाओं और प्रवेश संबंधी सभी तिथियों का विस्तृत विवरण दिया गया है। पंचांग में इस बार शीतकालीन अवकाश की तिथि स्पष्ट रूप से पहले से ही शामिल कर दी गई थी।

पिछले शैक्षणिक सत्र में अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी। तब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि सर्दी की तीव्रता के आधार पर ही छुट्टियां तय होंगी। इस कारण स्कूलों में भ्रम की स्थिति हो गई थी और अंतिम निर्णय का इंतजार करना पड़ा था। अंततः उसी सत्र में भी छुट्टियां 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक ही घोषित हुई थीं। इसी अनुभव को देखते हुए इस बार पहले ही स्पष्ट निर्णय ले लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथि में संशोधन किया है। यह सम्मेलन अब 19 और 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि पहले इसे 21 और 22 दिसंबर को आयोजित किया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि अन्य सभी गतिविधियां शिविरा पंचांग सत्र 2025-26 के अनुसार ही संचालित होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित