Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 20 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजित बोस के बेटे समुद्र बोस गुरुवार को नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर उपस्थित नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार, उन्हें पूछताछ के लिए किसी और दिन बुलाने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले मंत्री की पत्नी भी बुधवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचीं और एजेंसी को पत्र भेजकर अपनी अनुपस्थिति की जानकारी दी।
ईडी सूत्रों का कहना है कि समुद्र बोस गुरुवार को साल्टलेक स्थित सीजीओ परिसर नहीं पहुंचे और उन्होंने व्यक्तिगत कार्य का कारण बताया। वहीं मंत्री की बेटी मोहिनी बोस मंगलवार को इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं और आवश्यक दस्तावेज जमा किए। बीते सोमवार मोहिनी के पति को भी समन भेजा गया था और वे पूछताछ के लिए उपस्थित हुए।
सूत्रों के अनुसार, मोहिनी का अपने पति राहुल सिंह से कुछ माह पहले अलगाव हो गया था। दामाद के परिवार का व्यवसाय भी बताया जाता है। ईडी ने उन्हें इसलिए तलब किया ताकि यह जांच की जा सके कि क्या भ्रष्टाचार से अर्जित धन उन व्यवसायों में लगाया गया था।
ईडी अधिकारियों के हाथ नगर निगम भर्ती घोटाले से संबंधित बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन के दस्तावेज लगे हैं। जांच एजेंसी ने राज्य के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी के दौरान कई कागजात, बैंक लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जुटाया। इन दस्तावेजों और लेनदेन की जांच के बाद यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घोटाले का धन मंत्री के परिजनों के कई कारोबारों में इस्तेमाल हुआ।
इन्हीं जानकारियों की पुष्टि के लिए ईडी अधिकारियों ने सुजित बोस के परिवार के सदस्यों को क्रमवार तलब किया है। एजेंसी इस मामले की जांच लंबे समय से कर रही है और जांच के दौरान सुजित बोस का नाम भी सामने आया था। उन पर दक्षिण दमदम नगर पालिका में भर्ती भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आरोप लगे थे।
इसी वर्ष अक्टूबर में ईडी ने एक बार फिर मंत्री के कार्यालय समेत कोलकाता के साल्टलेक, न्यू अलीपुर, नागेरबाजार और पार्षद निताई दत्ता के आवास पर छापेमारी की थी। उस दौरान महत्वपूर्ण डायरी, डिजिटल डेटा, लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की जानकारी बरामद हुई थी।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर