Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 20 नवंबर (हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को थाना हाफिजगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रिठौरा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां पप्पू कश्यप द्वारा करीब 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के प्लाटिंग, सड़क व बाउंड्रीवाल निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण के सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता अजीत कुमार तथा प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई पूरी की गई।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने चेताया कि उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत बिना मानचित्र स्वीकृति कराए गए किसी भी विकास कार्य को कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है। खरीदारों को सलाह दी गई है कि भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए खरीदारी से पूर्व स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार