Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह में गुरुवार को मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में पालकगण, सरपंच मनीषा मरकाम, पूर्व सरपंच चन्द्रबली कुंजाम, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेश मरकाम सहित पदाधिकारी एवं पंचगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
व्याख्याता डॉ. आशीष नायक ने बैठक के उद्देश्य से पालकों को परिचित कराते हुए बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, परीक्षा तनाव प्रबंधन, बोर्ड परीक्षा की तैयारी, स्तर आकलन तथा कक्षागत मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जीवनलाल साहू ने नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता प्रदान की। सभी प्रतिनिधियों ने पालकों को संबोधित करते हुए बच्चों की शिक्षा, उनके व्यवहार, मानसिक स्वास्थ्य एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में निरंतर जुड़ाव बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। एसएमडीसी अध्यक्ष नरेश मरकाम ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर निरंतर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उनका शैक्षणिक स्तर और बेहतर हो सके। संस्था प्रमुख अभयराम ध्रुव, डा आशीष नायक एवं समन्वयक द्रोण सिन्हा ने बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष नायक एवं आभार प्रदर्शन रूपेश सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर बाजार कुर्रीडीह क्षेत्र की सभी शालाओं के एसएमडीसी पदाधिकारी, पालकगण सखाराम, दिलीप सिन्हा, केशव सिन्हा, ईश्वरी बाई, सविता बाई, सरस्वती, नीलम, सुनीता, राजेंद्र साहू, माखनलाल, रमेश कोर्राम, चंद्रहास सहित शिक्षकगण चुम्मन साहू, कमलेश कुमार निषाद, एस.के. नेताम, खेमीन नागवंशी, निकिता तांबोली, सुनीता सिन्हा, प्रदीप चंदेल, भागीरथी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा