Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 की धान खरीद प्रक्रिया 15 नवंबर से सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुकी है। रायपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने धान खरीदी के पहले दिन जिले के मगरलोड ब्लाक स्थित कंडेल एवं मोहंदी धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान विक्रय के लिए पहुंचे किसानों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को जाना। कमिश्नर कांवरे ने केंद्रों में स्टैकिंग व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, बारदाना उपलब्धता, मॉइश्चर मीटर तथा रिकॉर्ड संधारण सहित समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों का प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने किसानों को टोकन तुहर हाथ मोबाइल एप का अधिकतम उपयोग करने तथा आवश्यकता अनुसार सोसायटी के माध्यम से आफलाइन टोकन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी, डीआरसीएस, सीसीबी नोडल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर कांवरे ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीद केंद्रों में सतत निगरानी रखी जाए। अवैध परिवहन में संलग्न किसी भी वाहन को पाए जाने पर तत्काल सीज कर प्रकरण दर्ज किया जाए तथा संदेहास्पद गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि खरीद प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा