सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातु में हुआ वंदे मातरम का सामूहिक गायन
खूंटी , 20 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातु में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्दे मातर
सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातु में हुआ वंदे मातरम का सामूहिक गायन


खूंटी , 20 नवंबर (हि.स.)।

राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातु में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया गया।

जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्दे मातरम् की रचना श्री बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की ओर से किया गया था। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने वर्ष 1950 ई. में वन्दे मातरम् को राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्रदान किया। स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है। फिर भी कांग्रेस ने कई मौकों पर इसका मातरम गीत का विरोध किया।

वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष सुदन मुंडा ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूरे देश में उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। सभा को खूंटी प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लेपा मुंडा ने किया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष छोटराय मुंडा, शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा