Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन लिमिटेड तथा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन सहकारिता भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक एव जिला सहकारी बैंक लाभ में कार्य कर रहे है तथा सहकारी सस्थाओं में पूंजी संग्रहण में व्यापक वृद्धि हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2017 के पहले सहकारिता विभाग की स्थिति काफी दयनीय थी। भाजपा सरकार में सहकारिता की साख बढ़ रही है। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों को सहकारिता से जोड़ने पर विशेष बल दिया।
सहकारिता मंत्री जे०पी०एस० राठौर ने कहा कि सहकारिता जनविश्वास का आधार है और उत्तर प्रदेश में सहकारी समितियों ने बड़े स्तर पर वित्तीय सुदृढीकरण, गोदामों के आधुनिकीकरण, कंप्यूटरीकरण, सौर ऊर्जा के उपयोग और खाद वितरण में डिजिटल प्रणाली को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 लाख से अधिक नए सदस्य सहकारिता से जुड़े हैं तथा जमा पूंजी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि पहली बार प्रदेश में 01 से 30 सितंबर, 2023 तक बी पैक्स सदस्यता महाभियान का प्रारम्भ किया गया, जिसमें लगभग 30 लाख नए सदस्य बने एवं रू0 70 करोड़ का अशदान (शेयर कैपिटल) प्राप्त हुआ। सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण में लगभग 22 लाख से अधिक नये सदस्य बनाये जा चुके हैं एवं रू0 41.02 करोड़ का अंशदान (शेयर कैपिटल) प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल 650 करोड़ रूपये किसानों ने जिला सहकारी बैंकों में जमा किये है। ये किसानों की सहकारी बैंकों के प्रति बढ़ती विश्वसनीयता का प्रमाण है। इस सहकारिता जनांदोलन से प्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता योगेश कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सहकारिता सप्ताह के महत्व तथा आगामी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश की 969 सहकारी समितियो मे यू०पी०आई० क्यू आर कोड लागू कर दिया गया है। अवशेष सभी एम० पैक्स को क्यू आर कोड उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे सहकारी समितियों के व्यवसाय में सुचिता एवं पारदर्शिता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश की समस्त सहकारी समितियों को आगामी वर्षों में सौर ऊर्जा के माध्यम से आच्छादित कर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर सहकारिता मासिक पत्रिका के ’’विशेषांक’’ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी, विशेषज्ञ, प्रतिनिधिगण सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन