बच्चे दलालों और प्लेसमेंट एजेंसियों के बहकावे में आकर हो रहे तस्करी के शिकार : स्पीकर
रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को होटल रेडिशन ब्लू बाल तस्करी से आजादी सुरक्षित बचपन—शसक्त झारखंड विषय पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड विधानसभा अध्
कार्यक्रम की तस्वीर


रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को होटल रेडिशन ब्लू बाल तस्करी से आजादी सुरक्षित बचपन—शसक्त झारखंड विषय पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र कुमार महतो ने कहा कि झारखंड के बच्चों में असीम संभावनाएं हैं। हमारे बच्चे दलालों और प्लेसमेंट एजेंसियों के बहकावे में आकर तस्करी का शिकार हो जाते हैं जो अत्यंत गंभीर और दुःखद स्थिति है। इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए हमें जितनी भी शक्ति लगानी पड़े, हम सभी मिलकर पूरी शक्ति से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं किशोरी बाई समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान योजना बाल तस्करी के विरुद्ध एक मजबूत ढाल का कार्य कर रही है। इन योजनाओं से बच्चों और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है, जिससे तस्करी की संभावनाएं स्वतः कम होती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तस्करी के खिलाफ बाल कल्याण संघ के 25 वर्षों की संघर्ष काबिलेतारीफ है जो कि इतने कठिन परिस्थिति में भी ऐसी कुरीतियों के खिलाफ कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में घोषणा की गई कि बाल कल्याण संघ की ओर से संचालित बाल मंच के बच्चों को एक दिन के लिए विधानसभा अध्यक्ष बनने का अवसर दिया जाएगा, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया, अपने अधिकारों और शासन व्यवस्था को नज़दीक से समझ सकें।

विशिष्ट अतिथि, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड सरकार बाल तस्करी के विरुद्ध अत्यंत सशक्त कदम उठा रही है। चाहे वह रेस्क्यू हो या रिहैबिलिटेशन, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि तस्करी के शिकार हुए बच्चों एवं उनके परिवारों तक सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचे।

मिशन वात्सल्य के निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार बाल हित और बाल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार मजबूत पहल कर रही है। चाहे वह बाल कल्याण समिति हो, किशोर न्याय बोर्ड , जिला बाल संरक्षण इकाई हो या 24 घंटे संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098—सरकार इन सभी संस्थाओं को अधिक सशक्त, प्रभावशाली और परिणाम–उन्मुख बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

बाल कल्याण संघ के संस्थापक संजय मिश्र ने कहा कि बाल कल्याण संघ, सरकार के मार्गदर्शन में कई नीतिगत स्तर के महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम में सीडब्यूसी, डीसीपीओ, एएचटीयू,रेल पुलिस,श्रम अधीक्षक,मिशन वात्सल्य सहित कई राज्यों से पहुंचे गैर सरकारी संगठन के लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे