सीएसजेएमयू के पूर्व छात्र समाज को एक नई दिशा दिखाने में निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ सिधांशु राय
कानपुर, 20 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र देश-विदेश में अपने कार्यों से अपने साथ-साथ विश्वविद्यालय की गरिमा को भी बढ़ा रहे हैं। इन्हीं पूर्व छात्रों के जरिये विजन ए
सीएसजेएमयू के पूर्व छात्र समाज को एक नई दिशा दिखाने में निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका


कानपुर, 20 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र देश-विदेश में अपने कार्यों से अपने साथ-साथ विश्वविद्यालय की गरिमा को भी बढ़ा रहे हैं। इन्हीं पूर्व छात्रों के जरिये विजन एल्यूमिनी पर आयोजित पैनल टॉक में प्रतिभाग किया गया। यह जानकारी गुरूवार को एलुमनाई निदेशक व संयोजक डॉ सिधांशु राय ने दीं।

संयोजक एवं निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय ने बताया कि एक नए स्वरूप के तहत एलुमनाई एसोसिएशन का गठन हुआ है। जिसमें विश्वविद्यालय के विजन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कमेटी बनी है। जो डिस्टिंग्विश एलुमनाई अवार्ड, मैगजीन, जॉब फेयर, सामाजिक कार्य, प्लेसमेंट, काउंसलिंग, इंटरनेशनल रिलेशंस, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर खोलने इत्यादि के तहत कार्य करेंगी।

डॉ सिधांशु ने कहा हमारे पूर्व छात्र समाज को एक नई दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे एवं विश्वविद्यालय के लिए एक रोडमैप तैयार करेंगे।

एलुमनाई सचिव सीए अर्जित गुप्ता ने कहा कि उद्यमिता एवं नवाचार से वर्तमान विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाएगा। विद्यार्थियों को अपडेटेड रहने की अत्यंत आवश्यकता है और हमारे पूर्व छात्र विद्यार्थियों के मेंटर के रूप में अपने अनुभव उन्हें देंगें।

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ सुशील मिश्रा ने कहा कि एलुमनाई एसोसिएशन निरंतर अपने महाविद्यालयों में एवं कैंपस में बच्चों को मोटिवेशन एवं काउंसलिंग का कार्य करेगी।

वर्टिकल डाइमेंशन के एमडी शुभांक गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय इवेंट मैनेजमेंट का है।

संयुक्त सचिव पूर्व छात्र मुकेश अग्रवाल ने कहा हमारा मकसद विद्यार्थियों के साथ साथ अपने विश्वविद्यालय के ब्रांड को भी विश्व में स्थापित करना है।

वर्टिकल डाइमेंशन के एमडी शुभांक गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय इवेंट मैनेजमेंट का है। उन्होंने कहा पूर्व छात्र अपने अनुभव से विश्वविद्यालय की रचनात्मकता को और बढ़ाएंगे।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग विशेषज्ञ विकास रोहतगी ने कहा कि पर्यावरण आज पूरे देश को प्रभावित कर रहा है हमें इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

पूर्व छात्र राजीव बाजपेई ने कहा आज हमें साथ मिलकर एक विजन के अनुसार कार्य करना है।

एलुमनाई एसोसिएशन के छात्र प्रतिनिधि आयुषी श्रीवास्तव एवं तरुण प्रकाश राय ने कहा कि स्टूडेंट इंडस्ट्री इंटरफेस पर फोकस हो।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद