Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 20 नवंबर (हि.स.)। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को डिवाइन मर्सी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी यातायात अर्चना सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवनरक्षक कवच हैं। इनके बिना वाहन चलाना अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना है। यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने भी सुझाव और निर्देश दिए। कार्यक्रम में छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित कर यातायात नियम पालन का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आला रमेश फादर, उप प्रधानाचार्य अनीता, केविन, राहुल, रामू, सरिता, क्रिस्टीना, गरिमा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा