Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-जीविका दीदियों के बीच बटा ऋण की राशि
पूर्वी चंपारण,20 नवंबर (हि.स.)।
जिले कोटवा प्रखंड के जसौली पट्टी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में गुरुवार को मेगा कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी महिलाओं के समूहों को आर्थिक सहायता के लिए बड़े पैमाने पर ऋण का वितरण किया गया।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 15 हजार से अधिक जीविका दीदियों के खाते सेंट्रल बैंक में संचालित हो रहे हैं , जिन्हें ऋण दिए जाएंगे। सेंट्रल बैंक के रिजिनल मैनेजर रणधीर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि बैंक द्वारा अब तक ज़िलें में कुल 21 करोड़ रुपये का ऋण जीविका दीदियों को सेंट्रल बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक 30 करोड़ रुपये तक का ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित है।कार्यक्रम में 100 समूहों को 3 लाख रुपये प्रति समूह के हिसाब से ऋण उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर 21 करोड़ रुपये का डमी चेक जीविका दीदियों को प्रदान किया गया। बताया गया है कि सिर्फ जसौली पट्टी सेंट्रल बैंक शाखा ने ही 3 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया है। कार्यक्रम के दौरान जीविका डीपीएम गणेश पासवान ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले समूहों को 20 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समूह संचालन, आर्थिक प्रबंधन और जीविका गतिविधियों के विस्तार पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कई जीविका दीदियों ने मंच से बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है और आज वे आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन बच्चा कुमार यादव ने किया। मौके पर चीफ मैनेजर अभिनव आनंद, वरीय शाखा प्रबंधक मोहम्मद इफ्तिखार, जीविका से मौसम राज सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां और स्थानीय लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार