हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पूर्वी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के पोटका थाना क्षेत्र में हाता–हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम काे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण
मृतक


मृतक का फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के पोटका थाना क्षेत्र में हाता–हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम काे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के राजनगर थाना क्षेत्र के रूपा नाचना निवासी लक्ष्मण महाकुड़ अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच-05 सीई 6094) से ससुराल हड़ियान जा रहा था। चांपीडीह स्थित धर्मकांटा के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लक्ष्मण महाकुड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और हाइवा सहित अन्य भारी वाहनों की गति पर सख्त नियंत्रण की मांग की। सूचना मिलने पर पोटका और कोवाली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं और यातायात पूरी तरह बाधित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक