Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। नीतीश कुमार के 10 वें शपथ ग्रहण समारोह में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो गुरुवार को शामिल हुए। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उनके साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत का दूरगामी असर झारखंड की राजनीति पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनादेश ने साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता ने पूर्ण भरोसा जताया है।
जनता ने डबल इंजन की सरकार को फिर से जनादेश दिया है ताकि बिहार का दुगुनी गति से विकास हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इतिहास बनाया है।
वहीं समारोह स्थल पर पहुंचने पर सुदेश का स्वागत बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया और उन्हें मंच पर लेकर गए। मंच पर सुदेश महतो की असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित अन्य एनडीए नेताओं के साथ भी मुलाक़ात हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak