जयराम ने किया बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
मंडी, 20 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सराज विधान सभा क्षेत्र के बाली चौकी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र में सामुदायिक गतिविधियों, बैठकों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम
बालीचौकी में पंचायत समिति सामुदायिक भवन के उदघाटन अवसर पर।


मंडी, 20 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सराज विधान सभा क्षेत्र के बाली चौकी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र में सामुदायिक गतिविधियों, बैठकों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संचालन को और आसान बनाएगा। मजबूत सामुदायिक अवसंरचना ग्रामीण विकास की आधारशिला है और बाली चौकी क्षेत्र को इससे लंबे समय तक लाभ मिलेगा।

उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर के साथ–साथ सराज विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना में जो कुछ भी बीती रात हुआ हिमाचल की संस्कृति और प्रकृति के विपरीत है लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार ने सत्ता संभालते ही जिस प्रकार से माफिया राज और अराजकता को संरक्षण देने का काम किया उसका यही परिणाम होना था। आए दिन गोलीबारी की घटनाएं प्रदेश में आम बात हो गई है। ऐसा लगता है अराजक तत्वों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में भी जो बातें निकलकर सामने आ रही हैं जिस तरीके से उच्च स्तर पर सत्ता का संरक्षण आरोपियों को मिलने की बात सामने आ रही है वह बहुत शर्मनाक है। मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लें और हिमाचल प्रदेश की छवि को ध्यान में रखते हुए काम करें तो प्रदेश और उनकी सरकार के लिए बेहतर रहेगा।

उन्होंने कहा कि सोलन में भी गोलियां चलने की वारदात भी चौंकाने वाली है। कैसे शिक्षण संस्थानों के आसपास अवैध हथियार पहुंच रहे हैं ये बड़ा सवाल है। उन्होंने चिंता जताई कि जहां भी बड़े निर्माण हो रहे हैं वहां अवैध हथियार पहुंचना और एक दूसरे पर गोलियां बरसाना दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोक पाने में असमर्थ है और सरकार नाकाम। जनता में असुरक्षा और असंतोष फैल गया है जो हिमाचल के लिए अच्छी बात नहीं है।

जयराम ठाकुर ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2019 से यह योजना चली है। तब से आज तक बिना एक भी दिन देरी के नियमित रूप से देश के अन्नदाताओं को यह सम्मान मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा