Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिला कार्यालय, नवीन मार्केट में आज मतदाता सघन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में कई पदाधिकारियाें व बड़े नेताओं ने भी अपने विचार रखे।जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर उन सभी मतदाताओं को चिन्हित करें, जिनका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। विशेष रूप से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से संपर्क कर के उनके वोट बनवाएं।
अनिल दीक्षित ने सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा पर विशेष रूप से फोकस करने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय मंत्री व कानपुर उत्तर जिले के प्रवासी सुनील तिवारी ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर वरिष्ठ नेताओं की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि समन्वय, मार्गदर्शन और निरीक्षण व्यवस्थित तरीके से हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप