Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 20 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत जिले में चल रहे कार्यों की निगरानी के लिए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत बमुरीपुर, शहबदिया, जौरा और सौंधेमऊ में पहुंचकर गणना प्रपत्रों की प्रविष्टियों व जमा की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ, सुपरवाइजर और सहयोगी कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों की प्रविष्टियां पूर्ण कराते हुए समयबद्ध रूप से डिजिटाइज़ेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य में लगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्युत सखी, जल सखी, बैंक सखी व ग्राम पंचायत सहायक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। यदि कोई सहयोग न करे तो तत्काल अवगत कराएं, जिससे नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
शहबदिया ग्राम प्रधान सीनू देवी ने अवगत कराया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीति ग्राम में निवास नहीं करतीं और ड्यूटी में अनुपस्थित रहती हैं, साथ ही नलकूप ऑपरेटर भी कार्य में सहयोग नहीं कर रहे। जिलाधिकारी ने इस पर शिकायत पत्र देने को कहा, ताकि इनके विरुद्ध कार्रवाई हो सके।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से भी सहयोग की अपील की और बताया कि एसआईआर संबंधी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नं. 1950 या जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम 05683-249533 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार