Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 20 नवंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज राज्य के चाय जनजाति एवं आदिवासी समुदायों के 377 टेट एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों, उनके माता-पिता और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का जो वचन दिया गया था, वह पूर्ण पारदर्शिता तथा पूरी तरह योग्यता आधारित प्रक्रिया से न केवल पूरा हुआ है, बल्कि आज यह संख्या बढ़कर 1,35,376 तक पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों की उन्नति एवं सशक्तिकरण के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा क्षेत्र में सुधार और बढ़ते अवसरों के साथ असम सभी समुदायों को साथ लेकर विकास की यात्रा को और आगे बढ़ा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश