Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मुख्य आरोपित अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुकेश राम रवि उर्फ बंबा की ओर से 19 नवंबर को दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना में (कांड संख्या 144/2025) दर्ज किया गया था। इसमें अमन कुमार और मुकेश साव पर पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। तकनीकी और गुप्त सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए पुलिस ने पंडितहाता वार्ड-10 स्थित उसके आवास से आरोपित अमन कुमार को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपित को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 7.65 एमएम के तीन खाली खोखे और एक पिलेट भी जब्त किया है, जो घटना में प्रयुक्त हथियार के प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक